Home > Jamshedpur > Elevated Corridor : 2 साल में तैयार हो जाएगा NH पर एलिवेटेड कॉरिडोर

Elevated Corridor : 2 साल में तैयार हो जाएगा NH पर एलिवेटेड कॉरिडोर

जमशेदपुर: मानगो में नेशनल हाईवे 33 पर काली मंदिर से बालीगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर ( Elevated Corridor) बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर की लंबाई 10.5 किलोमीटर है। इस कॉरिडोर के बनाने में 681 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मंगलवार को डिमना चौक पर इस कॉरिडोर का भूमि पूजन हुआ। यह भूमि पूजन तीसरी बार हुआ है। भूमि पूजन में सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें – Mango Restaurant : मिलावट की शिकायत पर प्रशासन ने मानगो में अल बैक समेत कई रेस्टोरेंट में छापामारी, लिए नमूने
पहले बनना था डबल डेकर फ्लाईओवर

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। उन्होंने उनकी बात सुनी और कॉरिडोर की योजना तैयार हुई। उन्होंने बताया कि पहले यहां डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने की बात थी। लेकिन डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने में नेशनल हाईवे के दोनों तरफ काफी दुकानें तोड़ी जातीं। इसीलिए डबल डेकर फ्लाईओवर को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब एलीवेटेड कोरीडोर (Elevated Corridor) बनाया जा रहा है।

एग्रीमेंट के बाद से शुरू है Elevated Corridor का काम

Elevated Corridor का शुरू हुआ निर्माण कार्य

Elevated Corridor का शुरू हुआ निर्माण कार्य

विधायक सरयू राय ने कहा कि इस कॉरिडोर का निर्माण कई साल से लंबित था। तीसरी बार अब इसका भूमि पूजन हुआ है। एग्रीमेंट के बाद काम भी शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे पर एग्जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। भारी वाहन फ्लाईओवर के ऊपर से निकल जाएंगे।

एचडी इंफ्रा करा रही है Elevated Corridor का निर्माण

जोधपुर की कंपनी एचडी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड इस एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कर रही है। यह कंपनी एशिया लेवल की कंपनी है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण पूरा होने के लिए ढाई साल का समय दिया गया है। लेकिन वह इस 2 साल में ही पूरा कर देंगे।

फूंका गया एनएचएआई का पुतला

एक तरफ जहां एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन चल रहा था। तो दूसरी तरफ समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में दुकानदारों ने भूमि पूजन का विरोध किया। दुकानदारों ने एनएचएआई का पुतला फूंका। समाजसेवी विकास सिंह ने बताया कि तीसरी बार इसका भूमि पूजन हो रहा है। हर भूमि पूजन में एनएचएआई लाखों रुपए खर्च करती है। यह जनता का पैसा है। इसे बेवजह क्यों खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब एक बार भूमि पूजन हो गया था तो तीसरी बार शिलापट पर नाम लिखवाने के लिए कुछ लोग भूमि पूजन कर रहे हैं। जिन लोगों के इस पर नाम लिखे जाएंगे वह बिष्टुपुर में पाश एरिया में रहते हैं। उन्हें मानगो का दर्द क्या मालूम।

You may also like
Lawyers Picnic : लॉयर्स डिफेंस ने भादूडीह में आयोजित किया सामूहिक वन भोज, जुटे अधिवक्ता
Telco Crime : टेल्को में लाठी डंडे से लैस दबंगों ने घर में घुसकर टाटा मोटर्स कर्मी के साथ की मारपीट, कार को भी कर दिया क्षतिग्रस्त
Ganja Recovery : जमशेदपुर पुलिस ने यात्री बस से बरामद किया 8 किलोग्राम गांजा
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!