Jamshedpur: सीतारामडेरा पुलिस ने क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन किशोरों (Bike Thieves) को पकड़ा है। यह जानकारी डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि यह किशोर नशा करते हैं और नशा का इंतजाम करने के लिए ही बाइकों की चोरी करते थे। इन तीनों किशोर को संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Bike Thieves को पकड़ने के लिए गठित हुई थी स्पेशल टीम
डीएसपी ने बताया कि सीतारामडेरा में 17 जनवरी को बाइक चोरी की घटना हुई थी। इसकी प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसके अलावा, पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। सीतारामडेरा इलाके में एग्रिको चौक, हनुमान मंदिर आदि इलाके से बाइकों की चोरी की जाती थी। 17 जनवरी को हुई चोरी की घटना के बाद एसएसपी ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने के लिए सीतारामडेरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम ने मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इन घटनाओं में इन तीन किशोर (Bike Thieves) की संलिप्त सामने आई। इसके बाद मुखबिरों की मदद से पता लगाया गया कि यह किशोर कौन हैं। छापामारी कर इन किशोरों को पकड़ लिया गया।
संप्रेषण गृह भेज दिए गए किशोर
पूछताछ में तीनों किशोरों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद लिखा पढी कर तीनों किशोरों को संप्रेषण गृह भेजा है। पुलिस का कहना है कि वह अभी इस घटना की और तहकीकात में जुटी हुई है। इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं यह किशोर अन्य किसी बड़े बाइक चोर गिरोह के सदस्य तो नहीं है।