जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा झंडा फहराया जाएगा। यह झंडा टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा। यह झंडा रोहण 15 अगस्त को 11:00 बजे होगा। इसके पहले 8:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर कार्यालय में, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में पौने 10 बजे और टाटानगर रेल सिविल डिफेंस कार्यालय में 9 बज कर 5 मिनट पर झंडा रोहण किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर के ऑफिस में बैठक हुई। इस बैठक में स्टेशन निदेशक एएल राव, डीटीआई एमके चौधरी, रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, उप वाणिज्य अधीक्षक सुनील कुमार, टीटीई एस एन शिवा, रंजीत कुमार, राकेश कुमार और अन्य लोग मौजूद रहे।