Home > Jamshedpur > करनडीह चौक से परसुडीह के शीतला चौक तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर करनडीह में भाजपाइयों ने दिया धरना

करनडीह चौक से परसुडीह के शीतला चौक तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर करनडीह में भाजपाइयों ने दिया धरना

जमशेदपुर : करनडीह चौक से परसूडीह के शीतला चौक तक सड़क जर्जर हो गई है। इस सड़क पर जलापूर्ति की योजना का पाइप बिछाया गया है। इसके अलावा, बिजली का अंडरग्राउंड तार बिछाया गया है। ठेकेदार ने सड़क खोदने के बाद इसे ठीक नहीं कराया। मिट्टी बाहर छोड़ दी गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क के निर्माण की मांग को लेकर सुंदर नगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती की अध्यक्षता में करनडीह में एक धरना दिया गया। इस धरने का संचालन महामंत्री वरुण सिंह ने किया। भाजपा नेता सुबोध झा ने बताया कि अगर सड़क का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके अलावा मांग की गई है कि बागबेड़ा और गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना से परसुडीह क्षेत्र में हजारों लीटर पानी लीकेज के चलते बर्बाद हो जाता है। यहां पाइप लीकेज है‌। पाइप लीकेज ठीक किया जाए। बस्ती में जल संकट के चलते जनता बूंद बूंद पानी को तरस रही है। लेकिन पानी की बर्बादी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को नहीं दिखाई देती। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना अभी धरातल पर नहीं उतर पाई है। अधिकारी बराबर झूठ बोल रहे हैं कि जल्द पानी दिया जाएगा। धरने में सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार मंडल, प्रभारी सुबोध झा। जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ती, एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उपेंद्र सरदार मंडल, अभय चौबे, नितिन त्रिवेदी, सोनू शर्मा, निवास सरदार, विजय विश्वकर्मा, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।


You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!