रांची: अरवा राजकमल नगर विकास सचिव बनाए गए हैं। उन्होंने गुरुवार को निवर्तमान नगर विकास सचिव चंद्रशेखर से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने दिशा निर्देश जारी किए कि मानसून आने वाला है। मानसून को देखते हुए नाले और नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए। सभी नगर निकाय जल जमाव की रोकथाम का उपाय करें। पेयजल और सीवरेज की योजनाओं को तेजी से काम करते हुए खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सकारात्मक पहल होगी। निकायों के अधीन जो भी तालाब हैं, उनकी साफ सफाई का भी निर्देश दिया गया है। निकायों में स्ट्रीट लाइट की समीक्षा की जाएगी, और जहां अंधेरा रहता है वहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। रांची पेय जलापूर्ति योजना फेज एक के तहत राइजिंग पाइप बिछाने का काम चल रहा है। इसके लिए, वैकल्पिक मार्ग की तलाश जारी है।