Home > Education > Jamshedpur: मानगो के बागानशाही की कहकशा परवीन ने नीट 2024 में 100 प्रतिशत अंक लाकर भारत में नाम किया रोशन

Jamshedpur: मानगो के बागानशाही की कहकशा परवीन ने नीट 2024 में 100 प्रतिशत अंक लाकर भारत में नाम किया रोशन

जमशेदपुर : मानगो में आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 7 बागानशाही की रहने वाली कहकशा परवीन ने नीट की परीक्षा में 720 में पूरे 720 अंक लाकर पूरे भारत में शहर का  नाम रोशन किया है। इसी खुशी में आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, टाटानगर रेलवे स्टेशन के सैयद नौशाद और आजादनगर थाना पीस कमिटी के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, हाजी मोहम्मद इलियास, रिजवानुज जमा, अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, हुसैनी मस्जिद के इमाम व पैगाम ए इस्लाम के फाउंडर चेयरमैन सैयद सैफुद्दीन असदक, दावत ए इस्लामी के मास्टर जमील अंसारी ने उनके घर जाकर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर कहकशा परवीन को सम्मानित किया। मिठाई खिलाई और मुबारकबाद दी। कहकशा परवीन ने अतिथियों को आश्वासन दिया कि जब वह डॉक्टर बन जाएंगी तो ड्यूटी के अलावा गरीब व बेसहारा लोगों का निशुल्क इलाज किया करेंगी। अतिथियों ने कहकशा परवीन के पिता मोहम्मद अब्बास जो के फल के विक्रेता है और उनकी माता को बेटी के कामयाब होने पर उन्हें भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

You may also like
Transporter Murder Case : मानगो में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या, कैसे हुई वारदात बता रहे प्रत्यदर्शी
मानगो के कालिका नगर स्थित एपीजे कलाम उच्च विद्यालय व इंटर महाविद्यालय में निकलेगी नशा मुक्ति जागरूकता रैली
Jamshedpur: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एमजीएम में बंटा गया भोजन
Jamshedpur: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 9 में एक मिनी ट्रक ने मिठाई के ठेले को मारी टक्कर, हुआ हंगामा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!