जमशेदपुर : मानगो में पुलिस ने 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। इन बदमाशों के पास से 3190 रुपये भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में उलीडीह के शंकोसाई का रहने वाला जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, दाईगुट्टू रोड नंबर 13 का रहने वाला विजय गोराई और मानगो के पंजाबी लाइन का रहने वाला राहुल तंतुबाई शामिल है। डीएसपी हेडक्वार्टर वन भोला प्रसाद ने बताया कि मानगो थाना क्षेत्र के मछली मार्केट के पास ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने मानगो थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए कहा। मानगो थाने के पुलिस कर्मियों ने छापामारी कर तीन बदमाशों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। जितेंद्र कुमार गुप्ता फरवरी में ही जेल से छूट कर बाहर आया था।
cash was also recovered, In Mango, Jamshedpur : मानगो में पुलिस ने 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jamshedpur crime News, Jharkhand News, Mango crime news, Newsbee news, police arrested three miscreants with 38 packets of brown sugar and sent them to jail, Tatanagar News, जमशेदपुर अपराध समाचार, झारखंड अपराध समाचार, नकदी भी बरामद