जमशेदपुर: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह्यान व अन्य अधिकारियों के जनाजे की नमाज बुधवार को सुबह ईरान के समय के अनुसार 7:30 बजे तेहरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में पढ़ाई जाएगी। जनाजे की नमाज ईरान के सुप्रीम लीडर सैयद अली खामनाई पढ़ाएंगे। हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह्यान समेत अन्य अधिकारियों के जनाजे मंगलवार को तबरेज से उठाए गए। जनाजा मंगलवार की शाम ईरान के कुम शहर पहुंचा। यहां ईरानी राष्ट्रपति को आखिरी विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी शहीदों का जनाजा बुधवार को सुबह तेहरान पहुंच जाएगा। उसके बाद तेहरान में जनाजे की नमाज होगी और फिर सभी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। ईरानी अधिकारियों ने बताया कि तबरेज के इमामे जुमा व जमात आयतुल्लाह मोहम्मद अली आले हाशिम को तबरेज में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। जबकि, ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मालिक रहमती को मरागे शहर में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल होंगे। इसके अलावा, भारत से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना है।
Foreign Minister and others at Tehran University campus on Wednesday, Iran Israel Gaza war, Iran president Ibrahim Raisi News, Israel Gaza War: Supreme Leader will lead funeral prayers of President Ebrahim Raisi, Israel Gaza War: बुधवार को तेहरान यूनिवर्सिटी कैंपस में सुप्रीम लीडर पढ़ाएंगे राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, Lebnon News, News Bee news, विदेश मंत्री व अन्य के जनाज़े की नमाज़