Home > Jamshedpur > Jamshedpur: सांसद से पूछा गया सवाल क्या हुआ 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने का वादा? निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु बोले, जनता को ठगते हैं यह नकली नेता

Jamshedpur: सांसद से पूछा गया सवाल क्या हुआ 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने का वादा? निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु बोले, जनता को ठगते हैं यह नकली नेता

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घाटशिला में आयोजित सभा में पीएम ने जमशेदपुर वासियों से पिछले 10 वर्षों से भाजपा के सांसद रहे विद्युत वरण महतो को फिर से जिताने की अपील की। इस पर निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कटाक्ष किया है। सांसद से पूछा है कि सांसद बताएं कि उन्होंने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में शहर के विकास के लिए क्या किया है?
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा का सबसे ज्वलंत मुद्दा 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने का रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से देश में बहुमत की सरकार चला रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पांच साल तक पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे। तो फिर 86 बस्तियों का मालिकाना का मुद्दा आज तक क्यों हल नहीं हो पाया?
सांसद बताएं कि आपने 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने के लिए क्या कोशिश की है? आज प्रधानमंत्री जमशेदपुर की जनता से आपका वोट मांगने आए तो क्यों नहीं मंच से ही घोषणा करवा दिया कि 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिया जाएगा।
सौरव विष्णु का तूफानी चुनावी दौर जारी है और कल सौरव विष्णु ने मानगो के गांधी मैदान, मानगो के मजदूर चौक सहित परसुडीह बाजार और करनडीह चौक का दौरा किया। वह लोगों तक अपनी आवाज और संकल्प पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। मानगो चौक के मजदूर साल भर गर्मी बरसात और ठंड में हजारों की संख्या में कार्य की तलाश में प्रतिदिन एकत्रित होते हैं। परंतु आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। महिला मजदूर खुले में नवजात बच्चों को स्तनपान कराने को विवश हैं। लेकिन, सांसद ने कभी पलटकर इनका हाल नहीं जाना। निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु दिन गुजरने के साथ ही अपनी उपस्थिति मजबूत करते जा रहे हैं और चुनाव जीतने की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे विद्युत वरण महतो और समीर मोहन्ती के साथ मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में सफल होते दिख रहे हैं।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!