जमशेदपुर: सोनारी में धूमधाम से जवारा पूजा का आयोजन किया गया। नवमी के दिन बुधवार को जवारा पूजा विसर्जन यात्रा निकाली गई। यह विसर्जन यात्रा सोनारी से स्वर्ण रेखा नदी घाट तक पहुंची। जवारा पूजा इस विसर्जन यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोनारी से हर साल जवारा पूजा आयोजित होती है। इस साल भी जवारा पूजा विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकली है। यह एक विशेष पूजा है। गौरतलब है कि इस जवारा पूजा में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुईं। भक्त सर पर धान के पौधों से सजे कलश लेकर चल रहे थे। ढोल नगाड़े की धूम जवारा पूजा को आकर्षक बना रही थी। छत्तीसगढ़ी समाज हर साल जवारा पूजा का आयोजन करता है। मां के नौ रूप की 9 दिन पूजा की जाती है और उसके बाद नवमी को विसर्जन जुलूस निकलता है।
Health Minister Banna Gupta was also present, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Jawara Puja was celebrated with great pomp in Sonari, Jamshedpur: सोनारी में धूमधाम से निकाली गई जवारा पूजा, Jharkhand News, women came out carrying pots decorated with plants on their heads, सर पर पौधों से सजे कलश लेकर निकली महिलाएं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने साकची में पीपीपी मोड पर चालू जांच सेंटर का किया उद्घाटन