उन: टाटा स्टील के जोन नंबर 4 में सुरक्षा का काम देखने वाली चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने लगभग 90 कर्मचारियों को काम से हटाने के बावजूद बोनस, ग्रेच्युटी, एरियर आदि का पैसा नहीं दिया है. इनको छुट्टी का भी पैसा नहीं मिला है. इन कर्मचारियों ने मामले की शिकायत जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से की थी।
सरयू राय ने मामले में डीएलसी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. इस पर डीएलसी ने चेकमेट के अधिकारियों को गुरुवार को त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाया था. लेकिन वह नहीं पहुंचे. अब अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की गई है।