जमशेदपुर: जमशेदपुर में इधर-उधर घूम रहे एक सांड़ को किसी ने तीर मार दिया. यह घटना बर्मामाइंस की है. बताते हैं कि किसी अरजकतत्वों ने सांड़ को तीर मारा है। तीर लगने के बाद सांड़ जख्मी हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर इलाके के लोगों में नाराजगी है। लोगों की मांग है कि पुलिस इसका पता लगाए कि आखिर सांड़ को तीर किसने मारा। तीर मारने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि जमशेदपुर में बेजुबान जानवरों के खिलाफ अत्याचार के मामले लगातार होते रहे हैं। कई महीना पहले कदमा में एक कुत्ते को पीट पीट कर मार डाला गया था।
action will be taken, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: बर्मामाइंस में सांड़ को किसी ने मारा तीर, Jharkhand News, News Bee news, Someone shot an arrow at a bull in Burmamines, Tatanagar News, अब लोग बेजुबान जानवरों पर भी हमला करने लगे हैं। बर्मामाइंस इलाके में जिस किसी ने इस बेजुबान जानवर को तीर मारा है वह यकीनन निर्दयी होगा।, होगी कार्रवाई