जमशेदपुर: डीसी अनन्य मित्तल की फेसबुक पर फेक आईडी बनाई गई है। इस फेक आईडी का पता चलते ही डीसी अनन्य मित्तल ने मामले की शिकायत बिष्टुपुर स्थित साइबर पुलिस से कर दी है। साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साइबर पुलिस का कहना है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि यह फेक आईडी किसने बनाई है। अब तक की जांच में पता चला है कि फेक आईडी मंगलवार की रात 10:00 बजे के आसपास बनाई गई है। क्योंकि फेक आईडी पर जो तस्वीर डाली गई हैं। वह इसी समय के आसपास डाली गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह फेक आईडी साइबर ठगों ने बनाई होगी। इसके चलते वह लोगों को मैसेज कर उनसे पैसे मांगते। लोकसभा चुनाव भी चल रहा है। हो सकता है कि कोई लोकसभा चुनाव में इस फेक आईडी से डीसी के नाम से फर्जी संदेश लोगों को पहचान पहुंचाना चाहता हो और लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करना चाहता हो। अधिकारियों का कहना हो है कि फेक आईडी बनाने वाले का जो भी मकसद हो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस फेक आईडी में डीसी अनन्य मित्तल की फोटो प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाई गई है। डीसी ऑफिस की भी फोटो लगी है।