जमशेदपुर: मुंबई के नेवी ऑफिसर एस कार्तिकेयन की 16 वर्षीय बेटी काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट की चढ़ाई करेगी। वह 6 अप्रैल को काठमांडू से अभियान शुरू करेगी। इस संबंध में शुक्रवार को टाटा स्टील के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशंस के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में चार कैंप होंगे। चौथे कैंप के बाद अगर मौसम अच्छा रहा तो आगे की चढ़ाई फौरन शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को काम्या कार्तिकेयन काठमांडू पहुंच जाएगी। काम्या के साथ उनके पिता नेवी के कमांडर डॉक्टर एस कार्तिकेयन भी एवरेस्ट की चढ़ाई करेंगे।
Chanakya Choudhary, Chennai's Kamya Karthikeyan will climb Everest at a young age, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Tata Steel flagged off., Vice President of Corporate Communication, चेन्नई की काम्या कार्तिकेयन कम उम्र में करेंगी एवरेस्ट की चढ़ाई, टाटा स्टील के वाइस कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया फ्लैग ऑफ