उलीडीह थाना क्षेत्र के आदिवासी क्लब बड़ा लाइट के पास पुलिस ने बुधवार को ब्राउन शुगर बेच रहे एक युवक और गांजे के साथ दूसरे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उलीडीह थाना क्षेत्र के आदिवासी क्लब बड़ा लाइट के रहने वाले सूरज कुंटीया को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है। बरामद ब्राउन शुगर का वजन 1.45 ग्राम है।
उसके बाद उलीडीह थाना पुलिस ने शिव मंदिर रोड के पास छापामारी कर सागर मजूमदार को 370 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। सागर मजूमदार गांजा बेचने का काम करता था। सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने साकची में एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है।