जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-जोर से शुरू है। डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुधवार को करनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने क्लस्टर और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और इसका प्लान तैयार किया। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि क्लस्टर में इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाया जाना है। इस इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मतदान कर्मियों की ईवीएम रखी जाएगी या रिजर्व ईवीएम भी रखी जाएगी। मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को क्या सुविधा मुहैया कराई जाएगी इसे लेकर भी मंथन किया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बंगाल सीमा पर सात और ओडिशा सीमा पर पांच चेक नाका बनाए गए हैं। इस तरह राज्य की सीमा पर कुल 12 चेक नाका बने हैं। जिले की सीमा पर छह चेक नाका बनाए गए हैं। यहां तैनात पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अवैध शराब, बड़ी रकम और मादक पदार्थ जिले में प्रवेश नहीं करने पाएं। एसएसपी ने बताया कि क्लस्टर के अलावा क्रिटिकल और वलनरेबल बूथ पर पुलिस कर्मियों की तैनाती को लेकर समीक्षा की गई है। इसी के हिसाब से पुलिस बल की तैनाती का चार्ट तैयार किया जाएगा।