जमशेदपुर: साकची स्थित ओल्ड कोड परिसर में लॉयर्स डिफेंस के होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. होली मिलन समारोह में झारखंड स्टेट बर काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रशीदी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रसून कुमार मिश्रा, जिला बार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष बालाई पांडा, अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन, हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजकमल शर्मा समेत कई लोग अतिथि के तौर पर मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया. महिला अधिवक्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अधिवक्ता विनीता सिंह, रंजन मिश्रा, रूबी मिहिर अचार्य और अन्य महिला अधिवक्ताएं भी मौजूद थीं. वरिष्ठ अधिवक्ता नोटरी पब्लिक दिनेश नारायण सिंह को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस होली मिलन समारोह में भजन कीर्तन भी हुए. सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और उन्हें होली की मुबारकबाद दी. कार्यक्रम में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, रमन जी ओझा, वेद प्रकाश सिंह, प्रशांत प्रधान, नीरज कुमार, अमर कुमार, राजकुमार दास, रविंद्र कुमार, राजीव रंजन, संजीव कुमार झा, संजय कुमार द्विवेदी, केशव सिंह संकट सिंह आदि मौजूद रहे.
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Advocates applied Abir Gulal on each other in the Holi get-together of Lawyers Defense in the Old Court complex located in Sakchi., Jamshedpur: साकची स्थित ओल्ड कोर्ट परिसर में लॉयर्स डिफेंस के होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल, Jharkhand News