Home > Business > Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के पास बेताकोचा गांव में उत्पाद विभाग ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के पास बेताकोचा गांव में उत्पाद विभाग ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के बेताकोचा गांव में शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री एक निर्माणाधीन मकान में चल रही थी। उत्पाद विभाग ने यहां शराब बनाने वाले दो युवकों मुकेश गिरी और पशुपति महतो को गिरफ्तार भी किया है। उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को यह छापामारी की गई।

फैक्ट्री से 600 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। इसके अलावा 50 पेटी खाली बोतलें मिली हैं। विभिन्न ब्रांड की शराब के 2000 ढक्कन मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि उत्पाद विभाग इस बात को लेकर जांच कर रहा है कि यह अवैध शराब फैक्ट्री का संचालक कौन है। इसके लिए, गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस बात का खुलासा किया जाएगा कि फैक्ट्री का संचालक कौन है। उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You may also like
बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों की फ्री कांवर यात्रा
हरिजन बस्ती और मुखी बस्ती के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर जाएंगे सुल्तानगंज ।
Jamshedpur: मानगो के चटाई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोर पार कर ले गए मोटर+ वीडियो
Jamshedpur: उत्पाद विभाग ने जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!