जमशेदपुर:सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह जाहेर टोला की रहने वाली अनीता बेसरा हत्याकांड में 1 अप्रैल को फैसला आएगा। यह मामला एडीजे टू आभास वर्मा की अदालत में चल रहा है। इस मामले में आठ लोगों की गवाही हुई है। अनीता बेसरा की हत्या 3 सितंबर साल 2016 में की गई थी। मृतक अनीता बेसरा के पिता भागीरथी बेसरा के आवेदन पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना के दिन अनीता बेसरा सुबह 10:30 बजे घर से पानी लेने के लिए निकली थी। लेकिन जब वह नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सुबह पड़ोस के लोगों ने घर वालों को सूचना दी की नाले के पुल के पास एक महिला का शव पड़ा है। इस पर परिजन गए तो देखा कि अनीता का शव वहां पड़ा था। किसी ने अनीता की हत्या कर शव वहां फेंका गया था। पुलिस ने इस मामले में रानी बेसरा, रिचा बेसरा और अनंत लाल बेसरा के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की थी। चार्जशीट 30 नवंबर साल 2016 को दाखिल कर दी गई थी। मामले में 1 अप्रैल को अदालत फैसला सुनाएगी।
सुलोचना हत्याकांड में भी आएगा फैसला
कोवाली थाना क्षेत्र के तेतुलडीह गांव की रहने वाली सुलोचना बहादुर की हत्या 30 नवंबर साल 2018 को हुई थी। इस मामले में जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे टू आभास वर्मा की अदालत ने फैसले की तारीख 27 मार्च निर्धारित की है। इस मामले में सात लोगों की गवाही हुई है।सुलोचना बहादुर हत्याकांड में ग्राम प्रधान गोपाल पुराण के आवेदन पर कोवाली थाने में महिला के बेटे प्रदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सूचक ने पुलिस को बताया था की तेतुलडीह गांव के सुरेश सरदार ने उसे फोन कर बताया कि सुलोचना बहादुर उनके यहां काम करती थी। कुछ दिनों से काम पर नहीं गई। घर जाकर देखा तो सुलोचना के साथ उसका बेटा प्रदीप मारपीट कर रहा था। मना करने पर वह नहीं माना। सुलोचना घर के दरवाजे पर गिरी हुई थी। देखने से लग रहा था कि वह मर गई है। उसके सर से खून निकल रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव का पोस्टमार्टम कराया था। ग्रामीणों का कहना है कि उसका बेटा प्रदीप अपनी मां से दारु पीने के लिए पैसे मांगता था और नहीं देने पर मारपीट करता था।
Jamshedpur Court : सिदगोड़ा के अनीता बेसरा हत्याकांड मैं फैसला 1 अप्रैल को, Jamshedpur Court: Verdict in Anita Besra murder case of Sidhgora on April 1, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Verdict in Sulochana Bahadur murder case of Kowali on March 27, कोवाली में सुलोचना बहादुर हत्याकांड में 27 मार्च को आएगा निर्णय