जमशेदपुर: बर्मामाइंस में टाटानगर रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री गेट के पास सब्जी बेच रहे एक वृद्ध जहानाबाद के रहने वाले विनेश्वर प्रसादको एक टैंकर ने कुचल दिया। इस सड़क हादसे में विणेश्वर प्रसाद की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि बेणेश्वर प्रसाद बर्मामाइंस में स्टार टॉकीज के पास फुटपाथ पर आलू प्याज बेचते थे। सोमवार को वह सड़क पार कर रहे थे। तभी टैंकर ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर के चालक बंगाल के पश्चिम बंगाल के हल्दिया के रहने वाले विश्वजीत को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।