लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण राजकीय शास्त्री स्मारक मध्य विद्यालय दुमका में 12 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कुल 4480 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने सभी कर्मियों को प्रतिदिन प्रशिक्षण लेने के लिए निर्देश दिया है।