दुमका जिले में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 22 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसके लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 17 मार्च को दो पाली में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए एसडीओ ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
Jharkhand Combined Chemical Services Preliminary Competitive Examination will be held at 22 examination centers in Dumka district, Jharkhand News, Ramgharh news, SDO gave guidelines to the officials, एसडीओ ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, दुमका जिले में 22 परीक्षा केंद्र पर होगी झारखंड संयुक्त रासायनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा