जमशेदपुर: सड़क हादसे में घायल होने के बाद रोहतास का रहने वाला युवक विकास राय एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। बताते हैं कि शनिवार को उसने वार्ड में भर्ती सोनारी के मरीज निमाई दास और बर्मामाइंस की रहने वाली रानी बेगम का मोबाइल पार कर दिया।
मोबाइल चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही इन दोनों मरीजों का मोबाइल चोरी हुआ। इन दोनों ने शोरगुल करना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर होमगार्ड के जवान वार्ड में पहुंचे। जब उन्हें चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में विकास राय चोरी करता हुआ साफ दिख रहा है। फुटेज में दिखा की विकास राय चोरी करने के लिए उठा और दोनों मरीजों के पास जाकर उनका मोबाइल लेकर जेब में रख लिया और पार कर लिया।
इसके बाद होमगार्डों ने विकास राय को पकड़ लिया। विकास राय ने बताया कि वह हावड़ा ब्रिज के पास से गाड़ी चलाता है। घटना की सूचना मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विकास राय को लेकर थाने गई। थाने में विकास राय से पूछताछ की जा रही है। उसे जेल भेजा जाएगा।