जमशेदपुर: सदर अस्पताल में बच्चों के क्लब फुट रोग का इलाज होगा गुरुवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में जिला प्रशासन ने टाटा स्टील का अनुष्का फाउंडेशन के साथ एमओयू किया है। एमओयू में जिला प्रशासन की तरफ से सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने हस्ताक्षर किए हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि सदर अस्पताल में साप्ताहिक क्लिनिक चलेगी और इसी क्लीनिक में क्लब फुट रोग से पीड़ित बच्चों का इलाज होगा। क्लब फुट रोग में छोटे बच्चों का पैर टेढ़ा हो जाता है। सिविल सर्जन ने बताया कि अभी यह नहीं तय हुआ है कि सदर अस्पताल में किस दिन यह क्लीनिक चलेगा। उन्होंने बताया टाटा स्टील फाउंडेशन और अनुष्का फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर दिन तय कर लिया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि क्लब फुट रोग से पीड़ित बच्चे के पैर पर 7 हफ्ते तक प्लास्टर चढ़ाया जाता है।