आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती के पास से गुजरने वाले ट्रैक के करीब से पुलिस को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। शरीर दो टुकड़ों में बटा हुआ है। शव बहुत ही खराब स्थिति में है। सोमवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है और हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है।