Home > Jamshedpur > Jamshedpur: हाईकोर्ट में जिले के 332 केस लंबित, डीसी ने मीटिंग कर संबंधित विभागों से मांगा डिटेल

Jamshedpur: हाईकोर्ट में जिले के 332 केस लंबित, डीसी ने मीटिंग कर संबंधित विभागों से मांगा डिटेल

जमशेदपुर: हाईकोर्ट में जिले के 332 केस लंबित, डीसी ने मीटिंग कर संबंधित विभागों से मांगा डिटेल: हाईकोर्ट में पूर्वी सिंहभूम जिले के 332 केस लंबित हैं। सबसे अधिक मामले अंचल अधिकारियों से संबंधित हैं। 26 फ़ीसदी मामले अंचल अधिकारियों के हैं। जबकि 22 फ़ीसदी मामले अनुमंडल अधिकारी स्तर के हैं। शिक्षा विभाग के सात फीसदी मामले हैं। डीसी अनन्य मित्तल ने अधिकारियों के साथ शनिवार को मीटिंग की और कहा कि जिनके मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं, वह जिला प्रशासन को डिटेल भेज दें। साथ ही सभी अधिकारियों से कहा गया कि वह अपने स्तर से इन मामलों की समीक्षा करें और प्राथमिकता देते हुए इनका निपटारा कराएं। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि इन मामलों में हाईकोर्ट में काउंटर एफिडेविट दायर कर आगे की कार्रवाई की जाए। जो मामले गंभीर और जटिल हैं उन मामलों में डीसी को जानकारी दी जाए। ताकि, समय रहते उनका हल निकाला जा सके। मीटिंग में एडीसी, एसडीओ धालभूम, अंचल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

You may also like
Kudmi Society : कुड़मी समाज के इतिहास पर लिखी गई पुस्तक राज्यपाल को की गई भेंट, साजिशों का है खुलासा
Jamshedpur Education : सरकारी स्कूलों में उर्दू और बांग्ला भाषा में पढ़ाई को लेकर सीएम से मिले कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष रईस रिजवी+ VDO
Jamshedpur Holi : होली को लेकर 14 और 15 मार्च को जमशेदपुर में 6 स्थान पर तैनात रहेंगी एम्बुलेंस, जानें ड्राइवरों के फोन नंबर
Jamshedpur Court : अप्रैल से जून माह तक व्यवहार न्यायालय में नहीं रहेगा मॉर्निंग कोर्ट सेशन, जून में होगा 15 दिन का ग्रीष्म अवकाश +VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!