जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में अति संवेदनशील बूथों के करीब हेलीपैड बनाया जाएगा। नक्सल प्रभावित इन अति संवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मी भेजे जाएंगे। इसके अलावा, इन बूथों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का लाइव वेबकास्ट होगा। पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अनन्य मित्तल ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में लगाए गए अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में मतदान की तैयारी की समीक्षा की गई।
चिन्हित किए जाएंगे अति संवेदनशील बूथ
अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किए जाने, क्लस्टर से अति संवेदनशील बूथों की दूरी, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गई। इसके अलावा, चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और संवेदनशील क्षेत्र की भी जानकारी ली गई। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि जिले में मतदान सामग्री के वितरण के लिए दो स्थानों पर डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा।
शहरी इलाके की विधानसभाओं के लिए कोऑपरेटिव कॉलेज बनेगा डिस्पैच सेंटर
जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर कोऑपरेटिव कॉलेज में बनाया जाएगा। पोटका, घाटशिला और बहरागोड़ा की पोलिंग पार्टी का डिस्पैच सेंटर करनडीह में एलबीएसएम कॉलेज में बनेगा।
कोऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा रिसीविंग सेंटर
सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए रिसीविंग सेंटर बिस्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज में बनाया जाएगा। मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टी अपनी ईवीएम रिसीविंग सेंटर पर जमा करेंगे। डीसी ने अधिकारियों से इस बात का आकलन करने को कहा है कि क्लस्टर कहां बनाए जाने हैं। मतदान से एक दिन पहले इन्हीं क्लस्टर पर मतदान कर्मियों को ठहराया जाएगा। सभी बूथ और क्लस्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से टैग किया जाएगा। ताकि, किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंच सकें।