जमशेदपुर : रांची से मोबाइल चोरी करने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे रवि कुमार नामक युवक को आरपीफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। रवि कुमार बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर कर्मा रोड का रहने वाला है। आरोपी रवि कुमार के पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए। इन तीनों मोबाइल को चोरी करने के बाद रवि कुमार ने उनके सिम निकालकर तोड़ दिए थे। यह मोबाइल 16 फरवरी को रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से चोरी किए गए थे। इन तीनों मोबाइल की कीमत लगभग 98 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। चोरी के आरोपी रवि कुमार को आरपीफ के एएसआई बलबीर प्रसाद ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के पास से पकड़ा। एएसआई ने मोबाइल फोन से इनके ओनर का नंबर निकाला और सभी को सूचना दी कि उनके मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। आरपीएफ ने चोरी के आरोपी रवि कुमार को जीआरपी के हवाले कर दिया है। जीआरपी आरोपी रवि कुमार से पूछताछ कर रही है। रवि कुमार को जेल भेजा जाएगा।
Jamshedpur : रांची से मोबाइल चोरी करने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे एक बिहार के चोर को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंपा, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, RPF arrested a thief from Bihar who reached Tatanagar railway station to steal mobile from Ranchi and handed him over to GRP, three stolen mobiles recovered., चोरी के तीन मोबाइल बरामद, जमशेदपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर रेलवे समाचार, झारखंड अपराध समाचार, झारखंड रेलवे स्टेशन समाचार