जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल रोड पर गुरुवार को अज्ञात वाहन ने सिविल का काम करने वाले एक मजदूर को टक्कर मार दी। मजदूर का नाम गजेंद्र है। वह खरसांवां का रहने वाला है। गजेंद्र जमशेदपुर में सीताराम डेरा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में ढलाई का काम कर रहा है। उसने बताया कि वह गुरुवार की सुबह कुछ काम से मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर आया था। उधर से एमजीएम अस्पताल की तरफ आ रहा था। तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों ने घायल गजेंद्र को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
admitted to MGM in critical condition, An unknown vehicle hit a civil laborer on MGM Hospital Road in Sakchi police station area, Jamshedpur crime News, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल रोड पर अज्ञात वाहन ने सिविल का काम करने वाले मजदूर को मारी टक्कर, Jharkhand News, Newsbee news, गंभीर हालत में एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर अपराध समाचार, झारखंड अपराध समाचार