जमशेदपुर : बार काउंसिल आफ इंडिया अधिवक्ताओं और उनके परिवार के सदस्यों का बीमा कराएगी। इसके लिए बार काउंसिल आफ इंडिया ने स्टेट बार काउंसिल के जरिए जमशेदपुर के अधिवक्ताओं और उनके परिवार के सदस्यों की सूची मांगी है। लेकिन, अभी तक जिला बार संघ की तरफ से अधिवक्ताओं और उनके परिवार के सदस्यों की सूची तैयार करने की पहल नहीं हो पाई है। इसे लेकर शनिवार को लॉयर्स डिफेंस की कार्यकारिणी समिति की बैठक साकची के पुराना कोर्ट परिसर में हुई। यहां अधिवक्ता अमित कुमार और विनोद कुमार मिश्रा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पत्र के बारे में अधिवक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को लायर्स डिफेंस का एक प्रतिनिधिमंडल बार संघ के पदाधिकारी को विज्ञापन देगी और उनसे कहा जाएगा कि वह अधिवक्ताओं व उनके परिवार की सूची जल्द तैयार कर राज्य बार काउंसिल के जरिए बर काउंसिल आफ इंडिया को भेजें। ताकि अधिवक्ताओं को इंश्योरेंस की योजना का लाभ मिल सके। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन ने की। बैठक का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में अधिवक्ता राजकुमार दास और अक्षय कुमार झा ने लॉयर्स डिफेंस की कार्य पद्धति और प्रगति के बारे में अधिवक्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। इस मीटिंग में अधिवक्ता रविंद्र कुमार, संजीव कुमार झा, अमित कुमार मिश्रा, रमन जी ओझा, वेद प्रकाश सिंह, नीरज कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार दत्ता, दिलीप सिंह, पूनम कुमारी, संजय कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन होने के बाद अधिवक्ता रविंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Bar Council of India will provide insurance to all the advocates of Jamshedpur and their family members, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: बार काउंसिल आफ इंडिया जमशेदपुर के सभी अधिवक्ताओं व उनके परिवार के सदस्यों का कराएगी बीमा, Jharkhand News, Lawyers Defense held a meeting in Sakchi., Newsbee news, sought list, जमशेदपुर समाचार, झारखंड बार काउंसिल, झारखंड राजनीति समाचार, झारखंड समाचार, मांगी सूची, लॉयर्स डिफेंस ने की साकची में बैठक