जमशेदपुर : सिदगोड़ा में घर से बाजार बाइक से जा रहे युवक अमन की बाइक को ओमनी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं की बारीडीह के रहने वाले इस युवक के सर और पैर में गंभीर चोट लगी है। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: घर से सामान लेने बाजार जा रहे युवक की बाइक को सिदगोड़ा में कार ने पीछे से मारी टक्कर, Jharkhand News, Newsbee news, The bike of a young man who was going to the market to buy goods from home was hit by a car from behind in Sidhgora, the young man seriously injured., युवक गंभीर रूप से घायल