जमशेदपुर : विश्व कैंसर दिवस पर रविवार को साकची के आईएमए भवन में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर आईएमए के प्रेसिडेंट डॉक्टर जीसी मांझी, सेक्रेटरी डॉक्टर सौरभ चौधरी, गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर अरुण बसु, न्यूरो सर्जन डॉक्टर राजीव महर्षि, कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रणय मिश्रा आदि मौजूद रहे।
आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर सौरभ चौधरी ने बताया की इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कैंसर के बारे में चर्चा की और लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जैसे ही लोगों में कैंसर के लक्षण दिखे मरीज को फौरन डॉक्टरों से मिलना चाहिए।
लोग इंतजार करते रहते हैं और मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा लेते हैं। इसके चलते कैंसर बढ़ जाता है। शुरुआती स्टेज में इलाज करने से कैंसर खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक डॉक्टर ने जानकारी दी कि ब्रेन ट्यूमर 100 किस्म के होते हैं।