जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के ऐसे अस्थाई कर्मी जिनका नाम परमानेंट होने वाली सूची में शामिल किया गया है, उन्हें अपनी मेडिकल जांच से 1 दिन पहले टाटा मोटर्स अपॉइंटमेंट सेंट्रल एंप्लॉयमेंट ब्यूरो में रिपोर्ट करनी होगी। सूची में अस्थाई कर्मी के नाम के आगे वह डेट लिखी हुई है, जिस दिन उनकी मेडिकल जांच होगी। इस तारीख से 1 दिन पहले अस्थाई कर्मी को टाटा मोटर्स सेंट्रल एंप्लॉयमेंट ब्यूरो आना होगा और वहां रिपोर्ट करनी होगी कि वह मेडिकल जांच के लिए जा रहे हैं। जो लोग मेडिकल जांच के पहले रिपोर्ट नहीं करेंगे, उन्हें स्थाईकरण की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। जो अस्थाई कर्मी ए शिफ्ट की ड्यूटी करते हैं उन्हें रिपोर्ट करने बी शिफ्ट में आना होगा और जो अस्थाई कर्मी बी शिफ्ट की ड्यूटी करते हैं उन्हें रिपोर्ट करने ए शिफ्ट की ड्यूटी में आना होगा। टाटा मोटर्स प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि अस्थाई कर्मियों को अपने पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के अलावा पैन कार्ड, बैंक पासबुक, यूएएन सर्विस स्टोरी, यूएएन पासबुक और ई आधार कार्ड की कॉपी लानी होगी। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने परमानेंट करने के लिए 900 अस्थाई कर्मियों की सूची निकली है। जिनमें से 225 अस्थाई कर्मियों को पहले लाट में अस्थाई किया जाएगा। उनकी मेडिकल जांच की तिथि घोषित कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि हर तिमाही में 225 अस्थाई कर्मियों को परमानेंट किया जाएगा।
JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, Tata motors, Tata Motors : टाटा मोटर्स की स्थाई होने वाली सूची में शामिल अस्थाई कर्मियों को मेडिकल जांच से एक दिन पहले टाटा मोटर्स सेंट्रल एंप्लॉयमेंट ब्यूरो में करनी होगी रिपोर्ट, Temporary employees included in the permanent list of Tata Motors will have to report to the Tata Motors Central Employment Bureau a day before the medical examination.