जमशेदपुर : जमशेदपुर: बिजली विभाग ने बिजली का बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को और सहूलियत दी है। बिजली उपभोक्ता फोन पे और गूगल पे के जरिए भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। बिजली विभाग ने इस सुविधा को पहले बंद कर दिया था।लेकिन बाद में विभाग को यह जानकारी हुई कि फोन पे और गूगल पे के जरिए बिजली का बिल जमा करना उपभोक्ताओं के लिए आसान है। इसलिए इस सहूलियत को दोबारा शुरू किया गया है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।