जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित अपने आवास पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की है। गुलाम अहमद मीर के साथ उनकी अलग से मंत्रणा हुई। दोनों नेताओं ने ईडी से लड़ने की रणनीति बनाई है। गुलाम अहमद मीर से मुलाकात के बाद विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने मीटिंग की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मंत्री आलमगीर आलम मीटिंग की अध्यक्षता की। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीछे ईडी पड़ी हुई है। ईडी ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापामारी कर 36 लाख रुपए बरामद करने का दावा किया है। झामुमो के नेताओं का कहना है कि आदिवासी मुख्यमंत्री को ईडी परेशान कर रही है। ईडी की कार्रवाई से झारखंड में राजनीतिक भूचाल आ गया है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आगे क्या होने वाला है।