पटमदा: बनकुचिया पंचायत के होडिगबिल गांव में भान सिंह टुसू मेला का आयोजन किया गया। इस टुसू मेला में मुर्गा पाड़ा का आयोजन हुआ। इसमें मुर्गा लड़ाई हुई। मुर्गा पाड़ा के विजेता को पुरस्कृत किया गया। इस मेले के मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी युवा नेता विजय मछुआ थे। विशेष अतिथि झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू थे।
समाजसेवी युवा नेता विजय मछुआ और झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू का मेला कमेटी ने माला पहनकर स्वागत किया। समाजसेवी युवा नेता विजय मछुआ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अपने हाथों से उद्घाटन किया। मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का ग्रामीणों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेला कमेटी के अध्यक्ष विश्वजीत महतो ने मंगलवार को बताया कि इस कार्यक्रम में मेला कमेटी के अध्यक्ष विश्वजीत महतो, सचिव धनंजय महतो, कोषाध्यक्ष रंजीत महतो, ग्राम प्रधान प्रकृति महतो, झारखंड आंदोलनकारी नेता आनंद महतो, बोको महतो, शिव शंकर महतो, जेना सिंकू, नितिन मुखी, सन हांसदा, सुकुमार बेसरा, राजेश कुशवाहा आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि विजय मछुआ जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवी युवा नेता हैं। वह क्षेत्र में जाकर लोगों के श्राद्ध कर्म में मदद करते हैं। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए भी मदद करते हैं।