जमशेदपुर : साकची के एमजीएम कॉलेज अस्पताल में आई राउरकेला की एक महिला बबिता अंजलि कौर ने होमगार्ड पर मारपीट करने और परेशान करने का आरोप लगाया है। यह महिला सोमवार को डीसी ऑफिस और एसएसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। यह महिला अपने बेटे का इलाज कराने राउरकेला से एमजीएम अस्पताल आई है। महिला ने बताया कि एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में उसके बेटे को बेड दिया गया। यहां उसके बेटे के इलाज के बाद 29 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उसने बताया की दौड़ धूप के चलते महिला की भी तबीयत खराब हो गई थी।
इस पर महिला को भी एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहां उसे दवा भी दी गई। महिला का आरोप है कि उसके साथ कोई अभिभावक नहीं था। इसके चलते अस्पताल के होमगार्ड उसे परेशान कर रहे हैं। उसके साथ मारपीट भी की है। महिला का आरोप है कि रविवार को वह खाना खाने के बाद बेहोश हो गई थी। जब होश में आई थी तो होमगार्ड उसके पास पहुंचे और जबरन उसे अस्पताल से निकालने लगे। महिला ने डीसी ऑफिस में शिकायत की है। इसके अलावा एसएसपी ऑफिस में भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।