Home > Jamshedpur > Potka: पोटका के हरिणा में मुक्तेश्वर धाम आश्रम को सरकार ने पर्यटन स्थल में किया शामिल, होगा सुंदरीकरण

Potka: पोटका के हरिणा में मुक्तेश्वर धाम आश्रम को सरकार ने पर्यटन स्थल में किया शामिल, होगा सुंदरीकरण

पोटका : पोटका के हरियाणा स्थित मुक्तेश्वर आश्रम को झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल की कैटेगरी सी में शामिल कर लिया है। इसके बाद डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर गुरुवार को सहायक अभियंता हरिणा पहुंचे। विधायक संजीव सरदार भी पहुंचे और सहायक अभियंता ने मुक्तेश्वर धाम आश्रम और आसपास के इलाके का निरीक्षण किया। विधायक संजीव सरदार ने बताया कि हरिणा में शिवसागर तालाब का जीर्णोद्धार होगा। पांड्राशोली एवं बुनूडीह में भव्य तोरण द्वार बनाया जाएगा। पूरे इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। यहां हर साल एक करोड़ रुपए खर्च कर विकास कार्य किए जाएंगे। मुक्तेश्वर धाम आश्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम होगा। मुक्तेश्वर धाम आश्रम के मुख्य पुजारी बजरांकण दंडपाट ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। गौरतलब है कि हरिणा में रोजा संक्रांति के अवसर पर मेला लगता है। इस मेले में ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत अन्य पड़ोसी राज्यों से लोग पहुंचते हैं। यहां बड़ा मेला लगता है। हरिणा में प्रसिद्ध शिवलिंग है। यह शिवलिंग काफी पुराना माना जाता है। लोग बताते हैं कि एक चरवाहा गाय चराने हरिणा जंगल तक जाता था। कुछ दिनों से दुधारू गाय ने घर जाकर दूध देना बंद कर दिया तो गाय पर नजर रखी जाने लगी। चरवाहे ने देखा कि गाय एक स्थान पर खड़ी है और उसके स्तन से दूध प्रवाहित हो रहा है। जहां दूध गिर रहा था वहां खुदाई की गई तो शिवलिंग निकला।

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!