जमशेदपुर : जमशेदपुर में दसवें इमाम हजरत अली नकी अलैहिस्सलाम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मानगो के ज़ाकिर नगर स्थित इमामबारगाह हजरत अबू तालिब अलैहिस्सलाम में मंगलवार की रात महफिल का आयोजन किया गया। इस महफिल में स्थानीय शायरों ने इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम की शान में कसीदे पढे। मस्जिद के पेश इमाम मौलाना जकी हैदर ने पढ़ा – मुझसे दुनिया का माल ले ले खुदा, इश्क ए हैदर का बस खजीना दे। जान देकर भी शब्बीर का लश्कर नहीं बिखरा, नैजे पर 72 के 72 नजर आए। इनाम अब्बास ने पढ़ा- रजब की पांचवी घर-घर बाहर लाई है, तकी के पाक चमन में बहार आई है। शाकिर ने पढ़ा- जो गहरी नींद सोए हैं उन्हें बेदार करना है, इमाम ए वक्त की फौज को तैयार करना है। नूर शौकत ने पढ़ा- आसमान ए इमामत के दसवें कमर, मेरे मौला नकी शहंशाह आ गए। शब्बीर हसन ने पढ़ा- है मुख्तसर तआर्रुफ उनका, खिलकत में मोहम्मद हैं शुजाअत में अली हैं। जो आले नबी की अदावत में गुजरे, वह जिंदगी भी कोई जिंदगी है। शीराज ने पढ़ा-हर सू फिजा यह देखिए महकी हुई है आज, मौला नकी के जश्न की महफिल सजी है आज। इकबाल ने पढ़ा रहमत बरस रही है खुदा की जहान में, सल्ले अला के नगमे हवा गा रही है आज। इफ्तिखार अली ने पढ़ा- पिदर है जिसके तकी और असकरी बेटा, शरफ है कब यह किसी का अली नकी जैसा। बच्चे ने पढ़ा- सुनिए जहां-जहां भी सदा हुसैन की, बस बस यह समझ लीजिए इलाका नकी का है। मौलाना जकी हैदर ने इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम की एक हदीस भी लोगों को सुनाई। मौलाना सादिक अली ने अपनी तकरीर में इमाम अली अलैहिस्सलाम के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम की विलादत पांच रजब को हुई थी।
Jamshedpur : मानगो के ज़ाकिर नगर स्थित इमामबारगाह हजरत अबू तालिब अलैहिस्सलाम में दसवें इमाम की वेलादत पर रही महफिल की धूम, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Mahfil Imam Ali Naqi allaihissalam, Majlis e Husain allaihissalam, Mango., Newsbee news, There was a huge gathering on the birth anniversary of the tenth Imam at Imambargah Hazrat Abu Talib Alaihissalam in Zakir Nagar