सांसद ने टुसू व मकर संक्रांति को लेकर दो मोहानी स्वर्णरेखा घाट का किया निरीक्षण
जमशेदपुर: टुसू व मकर संक्रांति के पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने नदी घाटों की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। सांसद विद्युत वरण महतो के निर्देश पर स्वर्ण रेखा परियोजना की तरफ से स्वर्ण रेखा नदी में पानी भी छोड़ गया है। ताकि नदी का जलस्तर बढ़ जाए और श्रद्धालुओं को पर्व मनाने में कोई दिक्कत नहीं हो। सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को सोनारी के दो मोहानी घाट जाकर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। सांसद ने बताया कि उन्होंने त्योहारों को देखते हुए नदी घाटों की साफ सफाई के लिए डीसी को पत्र लिखा था। इस आलोक में जिला प्रशासन ने साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। नदी में पानी छोड़ने के लिए भी उन्होंने स्वर्ण रेखा परियोजना के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा था। नदी में जल छोड़ा गया है। सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि सांसद के साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार समेत अन्य लोग मौजूद थे।