Jamshedpur : डुमरिया के छोटा अस्ति गांव में ग्राम प्रधान ने 12 परिवारों का किया बाईकाट, सांसद के डीसी से मुलाकात करने के बाद होगी कार्रवाई
जमशेदपुर : ग्राम प्रधान ने छोटा अस्ति गांव के 12 परिवारों को बाईकाट कर दिया है। इन्हें सामाजिक और धार्मिक तौर पर बहिष्कृत किया गया है। पीड़ित परिवारों को गांव के अन्य परिवार के साथ बातचीत नहीं करने दी जा रही। पीड़ित परिवार के आवश्यक कार्यों के लिए जरूरी दस्तावेज में ग्राम प्रधान इन परिवार के बच्चों के साथ अन्य परिवार के बच्चे खेलते नहीं। इनके साथ स्कूल नहीं जाते। इससे इन बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है। इन परिवारों के सदस्य संसद विद्युत वरण महतो से मिले और सारी बात बताई। इसके बाद सांसद गुरुवार को डीसी ऑफिस पहुंचे। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया और मांग की कि बीडीओ से पूरे मामले की जांच कराएं और नियमानुसार कार्रवाई करें। गांव से आए लोगों से डीसी ने जानकारी ली कि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने और शौचालय का उपयोग करने को कहा गया।