जमशेदपुर: ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने बिलकीस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा की बिलकीस बानो के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। सरफराज हुसैन ने कहा कि इस फैसले से देश में न्यायपालिका की स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। सरफराज हुसैन ने उम्मीद जाहिर की कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला भविष्य के लिए एक मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने राजनीतिक हितों के कारण अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए अपराधियों को माफ करने लगे तो ऐसे में देश और कानून में न्याय की क्या स्थिति होगी। यह सभी समझ सकते हैं। गौरतलब है कि बिलकिस बानो गैंग रेप मामले में 11 दोषियों की रिहाई को मंजूरी देने वाले गुजरात सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महिला सम्मान की हकदार है। राज्य इस तरह का निर्णय लेने के लिए सक्षम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के दोषियों को माफी देने के मामले को धोखाधड़ी वाला कृत्य करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अब दो हफ्ते के अंदर सभी 11 दोषियों को कोर्ट में सरेंडर करना होगा।
., All India Minority Social Welfare Front spokesperson Sarfaraz Hussain welcomed the Supreme Court's decision in the Bilkis Bano case, Bikis Bano case, Governor of Jharkhand, Gujrat Government decision, Jamshedpur: ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news