जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में 44 वें मैक्सी फेयर का आयोजन 20व 21 जनवरी को होगा। मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआइ ( मैक्सी ) की ओर से आयोजित इस मेले में शहर के करीब 10,000 लोग शामिल होंगे। इस दौरान शहर के बच्चों की रचनात्मक दक्षता के लिए आर्ट अटैक, शहर की ब्यूटी और ब्रेन की परख करते हुए मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर, डांस मेनिया के जरिए नृत्यकला, खाना-पकाना के साथ दिल जीतने के लिए मास्टर शेफ, बच्चों के लिए फैशन और डांस शो के अलावा और भी बहुत कुछ आयोजन होंगे। कुछ प्रतियोगिताएं सभी आयुवर्ग के लिए होंगी। वहीं फूड व अन्य मार्केटिंग स्टॉल के बीच सेल्फी कॉर्नर भी खास आकर्षण होगा। इस बार के मैक्सी फेयर में मुख्य आकर्षण होंगे बॉलीवुड के मशहूर प्ले बैक सिंगर शान और नकाश अजीज. दोनों अपनी सुरों के जादू से शहर के लोगों को मदहोश करेंगे। मैक्सी फेयर में देश की कई कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं के साथ शामिल होंगे। जबकि एक्सएलआरआइ के विद्यार्थी शहर के लोगों के दिमाग पर खेल-खेल में रिसर्च करेंगे। इस बार मेले की थीम मार्केटिंग मोहल्ला रखी गयी है। इसी थीम के आधार पर कई प्रतियोगिताओं को भी खास तौर पर डिजाइन किया गया है। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस बार का मेला पूर्व की तुलना में अधिक भव्य करने प्रयास किया गया है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Maxi Fair will be held in XLRI on 20-21 January, Jamshedpur: एक्सएलआरआइ में 20-21 जनवरी को होगा मैक्सी फेयर, Jamshesdpur XLRI News, Jharkhand News, Newsbee news, the gathering will be decorated with the tunes of playback singer Shaan., प्ले बैक सिंगर शान के सुरों की सजेगी महफिल