जमशेदपुर: धतकीडीह के रहने वाले व्यक्ति मोहम्मद फहीम को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सोमवार को सुबह हुए इस सड़क हादसे में मोहम्मद फहीम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके सर, चेहरे, सीने और पैर में चोट आई है। दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर मोहम्मद फहीम को एमजीएम अस्पताल भिजवाया। यहां मोहम्मद फहीम का इमरजेंसी वार्ड में इलाज हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मोहम्मद फहीम के मित्र वारिस एमजीएम अस्पताल पहुंचे। मोहम्मद फहीम के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मोहम्मद फहीम ने बताया कि परिजनों के आने के बाद वह बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। मोहम्मद फहीम ने बताया कि वह रोज सुबह की नमाज साकची जमा मस्जिद में पढ़ते हैं। वह नमाज पढ़ने धतकीडीह से पैदल ही साकची जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मोहम्मद फहीम 2 साल पहले बैंक आफ इंडिया में प्यून थे। लेकिन, इन दिनों बेरोजगार हैं।
condition critical, dhatkidih News, Jamshedpur accident News, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: A person from Dhatkidih, Jamshedpur: नमाज पढ़ने जा रहे धतकीडीह के व्यक्ति को बाइक सवार ने जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास मारी टक्कर, Jharkhand News, Newsbee news, Sakchi News, was hit by a bike rider near JRD Sports Complex, who was going to offer Namaz, जमशेदपुर सड़क हादसा, साकची जामा मस्जिद, हालत गंभीर