नगर निगम ने इंटक वेल, रामनगर, श्यामनगर व अन्य घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का भी कराया छिड़काव
जमशेदपुर: नगर निकायों ने मकर संक्रांति के पर्व की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नदी घाटों की साफ सफाई का काम कराया जा रहा है। शनिवार को मानगो नगर निगम ने मानगो क्षेत्र के कई नदी घाटों की साफ सफाई कराई। इंटकवेल, रामनगर, श्यामनगर समेत अन्य घाटों पर साफ सफाई कराई गई। सफाई कराने के बाद इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया। नगर निगम के उपनगर आयुक्त ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि वह मकर संक्रांति तक नदी घाटों की साफ सफाई का काम नियमित रूप से करते रहें। शनिवार को हुई साफ सफाई के काम का निरीक्षण नगर निगम के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अंशुमन, राजेश कुमार आदि ने कराया।