जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 के रहने वाले करीम सिटी कॉलेज के छात्र बशारत अरमान ने फांसी लगाकर जान दे दी है। बशारत अरमान की उम्र 19 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। बताते हैं कि जब बशारत अरमान ने फांसी लगाई तो उस वक्त उसकी मां और एक बहन दूसरे कमरे में थी। कुछ देर बाद बहन बशारत के कमरे में गई तो देखा कि वह फंदे से लटक रहा है। शोर मचाने पर आसपास के लोग और बशारत अरमान का मामा मौके पर पहुंचा। बशारत अरमान को फंदे से उतार कर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बशारत अरमान ने फांसी क्यों लगाई यह अभी नहीं पता चल पाया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने बशारत अरमान का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसके सहारे वह जांच कर रही है और घटना के पीछे की वजह जानने में जुटी हुई है।