जमशेदपुर : कर्नाटक के हुबली में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक दृष्टिहीन महिला राष्ट्रीय T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए झारखंड की दृष्टिहीन महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को हुबली के लिए रवाना हो गई है।
टीम खड़गपुर से ट्रेन के जरिए रवाना हुई है। हुबली के लिए रवाना होने से पहले झारखंड की दृष्टिहीन महिला क्रिकेट टीम ने बंगाल की दृष्टिहीन महिला क्रिकेट टीम के साथ एक मैच भी खेला। यह मैच बिष्टुपुर में हुआ। झारखंड की दृष्टिहीन महिला क्रिकेट टीम में 14 सदस्य हैं।