जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के तुपुडांग गांव में मंगलवार को खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए वीरों की बेदी पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के झामुमो के प्रदेश महासचिव दुबराज नाग और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी युवा नेता विजय मछुआ रहे। कार्यक्रम का आयोजन वीर शहीद गबांग चमरू कमेटी ने किया। अतिथियों ने शहीद की बेदी पर माल्यार्पण किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड के संगठन सचिव जेना सिंकू के अलावा ग्राम प्रधान अजीत भूमिज, पूर्व मुखिया भीमसेन भूमिज, उप प्रमुख शिव हांसदा, पूर्व मुखिया शकुंतला सोय, विष्णु कुंकल, तपन महतो, शंकर कुंकल, शिबू सामद, सुखदेव सामद, रवि पात्रो, सीताराम हेंब्रम आदि मौजूद रहे।
Jamshedpur : तुपुडांग में खरसावां गोलीकांड के शहीदों की बेदी पर माल्यार्पण, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, State General Secretary of Odisha Dubraj Nag and social worker Vijay Machhua were the chief guests., Wreath laying on the altar of martyrs of Kharsawan firing in Tupudang, ओडिशा के प्रदेश महासचिव दुबराज नाग व समाजसेवी विजय मछुआ रहे मुख्य अतिथि