जमशेदपुर : जमशेदपुर में मंगलवार की रात हर तरफ चर्चा रही कि बुधवार से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल की किल्लत हो जाएगी। इसके बाद साकची समेत शहर के विभिन्न इलाकों मानगो, टेल्को, गोलमुरी, जुगसलाई, सोनारी, कदमा आदि इलाकों में पेट्रोल पंप पर ग्राहकों की भीड़ लग गई। दो पहिया वाहनों के अलावा चार पहिया वाहन मालिक भी अपनी गाड़ी लेकर पेट्रोल व डीजल भराने पहुंच गए।
साकची के रमेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल की किल्लत की बात सुनने के बाद वह पेट्रोल भराने आया है। उसने कहा कि वह फुल टंकी पेट्रोल भराएगा। ताकि, कुछ दिनों तक उसका पेट्रोल चले। साकची के एक पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे। जबकि, ऐसा कुछ नहीं है। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल की आवक प्रभावित हुई है।
लोगों को लग रहा है कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल खत्म हो जाएगा। जबकि, ऐसा नहीं है। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पैट्रोलियम आदि कंपनियों के ड्राइवर पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां पेट्रोल पंप तक पहुंचा रही हैं। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में अभी डीजल पेट्रोल की कोई किल्लत नहीं है। जबकि साकची के गुरुद्वारा के पास स्थित पेट्रोल पंप के मालिक राजीव सिंह का कहना है कि ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से पेट्रोल की आवक प्रभावित हुई है। इसके चलते शहर में पेट्रोल की किल्लत होने की संभावना है। इसी वजह से लोग पेट्रोल पंप पर भीड़ लगाकर पेट्रोल खरीद रहे हैं।