जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज रोड की रहने वाली महिला छवि साह को पूजा के बहाने कुछ लोगों ने ठग लिया है। इन लोगों ने छवि साह का ₹15000 और सोने के जेवरात पार कर दिए हैं। छवि साह ने कोर्ट में केस किया है। कोर्ट के आदेश पर मानगो थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। यह प्राथमिकी पश्चिम बंगाल के बंगा के रहने वाले तपस कुमार मंडल और तारापीठ के रहने वाले राहुल चटर्जी के खिलाफ दर्ज हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
., Jamshedpur crime News, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज रोड की रहने वाली महिला को पूजा के बहाने छीन लिया पैसा व ज्वैलरी, Jharkhand News, Money and jewelery snatched from a woman resident of Workers College Road in Mango police station area on the pretext of worship, Newsbee news, Tatanagar News